Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज कुंद्रा ने बना लिया था प्लान -B , व्हाट्सएप चैट से दर्शकों को ''लाइव कंटेट'' परोसने की तैयारी का खुलासा , पढ़ें चैट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज कुंद्रा ने बना लिया था प्लान -B , व्हाट्सएप चैट से दर्शकों को

मुंबई । पोर्नोग्राफी के मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यापारी राज कुंद्रा को कोर्ट ने 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है । इस दौरान पुलिस ने उनकी डर्टी पिक्चर की पूरी स्किप्ट ही खोलकर रख दी है । पुलिस के हाथ उनके अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप की चैट सामने आई है , जिससे साफ हो रहा है कि वह इस गंदे धंधे में शामिल ही नहीं थे , बल्कि वही इसे चला भी रहे थे । इतना ही नहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि कुंद्रा को पुलिस की कार्रवाई का अंदाजा था , इसके लिए उन्होंने प्लान B बना लिया था , जिसकी चर्चा उनकी व्हाट्सएप चैट में भी सामने आई है । इनमें से एक चैट में राज कुंद्रा एक शख्स से कहता है कि 'भविष्य लाइव कंटेंट का है । इसमें स्क्रीन रिकॉर्ड नहीं कर सकते तो ऐसे में मूवी चलने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा । पुराने कंटेंट को बेच देते हैं ताकि जल्द ही 50 L रिकवर किए जा सकें।

व्हाट्सएप ग्रुप की चैट वायरल

बता दें कि पड़ताल में यह बात सामने आई है कि राज कुंद्रा व्हाट्सएप के जरिए अपने धंधे की बातचीत और डील करता था । सॉफ्ट पॉर्न फिल्म बनाने , उसके लिए फाइनेंस का इंतजाम करने से लेकर अभिनेत्रियों को पेमेंट करने का सारा चिट्ठा , कुंद्रा की व्हाट्सएप चैट से खुल गया है । इस समय सोशल मीडिया में उसकी कई कथित व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही हैं । इसी क्रम में एच अकाउंट्स नामक एक ग्रुप के व्हाट्सएप चैट की तस्वीरें वायरल हो गईं । इसके साथ ही बॉली फेम नाम का भी ग्रुप सामने आया है, जिसे 30 अक्टूबर को बनाया गया था । इसमें कुंद्रा की बातचीत से सामने आया है कि उसे और उसकी टीम को पोर्नोग्राफी के चलते पुलिस और दूसरे खतरों का पता था । साथ ही इसके लिए पूरी तैयारी भी की जा रही थी। इसके लिए उसने प्लान बी बनाया हुआ था । 

 

 

गूगल प्ले से हटाया गया था HOTSHOTS DIGITAL

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि गत वर्ष  18 नवंबर को गूगल प्ले के पॉलिसी वॉयलेशन के चलते कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी के एक एप Hotshots डिजिटल को सस्पेंड कर दिया था । पुलिस जांच में सामने आया है कि कुंद्रा को इसका अंदाजा था इसी कारण उसने दूसरा प्लान बना लिया था और उसे कोई परेशानी नहीं हुई । 


 

पढ़ें आखिर व्हाट्सएप चैट पर क्या हुई बात

-- एक ग्रुप में राज कुंद्रा की जो चैट पुलिस ने खंगाल कर निकाली है , उससे साफ हो गया है कि कुंद्रा इस गंदे धंधे का सरगना है । कुंद्रा एक ग्रुप में लिखता है कि प्लान B शुरू होते ही ज्यादा से ज्यादा दो से तीन हफ्तों में नया एप्लिकेशन IOS और Android पर लाइव हो जाएगा। इस पर उसका एक साथी लिखता है जब तक नया एप नहीं आ जाता तब तक हम सारी बोल्ड फिल्मों को डीएक्टिवेट कर देते हैं और प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को रिस्टोर करने की अपील करते हैं । 

-- इसी क्रम में पिछले साल 10 नवंबर 2020 की एक चैट में उसके काले चिट्ठे खुल गए हैं । इस चैट में एक खबर को शेयर करते हुए बात हुई हैं । खबर में पॉर्न कंटेंट दिखाए जाने के चलते 7 OTT प्लेटफॉर्म्स को समन वाली खबर है ।  इस पर एक बंदा कुंद्रा को संबोधित करते हुए लिखता है - Thank God U planned BF ।  इसके जवाब में राज कुंद्रा कहते हैं,  'फिलहाल कुछ वक्त के लिए ज्यादा बोल्ड कंटेंट को OTT प्लेटफार्म से हटा लो. ऑफिस पहुंचकर इस पर बात करते हैं । हमें  Hotshots  को बनाये रखने का रास्ता खोजना होगा ।  

 

-- इसी तरह एक अन्य चैट जो सामने आई है , उसमें एक शख्स कुंद्रा से कहता है मुझे शक है कि ये ( पुलिस) Alt balaji (एकता कपूर वाला) का कुछ नुकसान कर पाएंगे । इस पर राज कुंद्रा कहते हैं यह इतना सीरियस नहीं है, वो सिर्फ आपत्तिजनक कंटेंट को हटाना चाहते हैं ।  हमारी लाइफ बढ़िया चल रही है । इस पर फिर बंदा कहता है कि ज्यादा बोल्ड कंटेंट हटाने से कोई मदद नहीं मिलेगी । इस पर कुंद्रा कहते हैं तो ऐसे में अगर ज्यादा बोल्ड कंटेंट हटा भी दिए जाए तो कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा । आज के समय में मूवी रेवेन्यू रोजाना का मुश्किल से 15 से 20 हजार रुपये है । इस पर मैं तुमसे ऑफिस पहुंच कर एक बार बात करूंगा ।  

- एक और चैट सामने आई है , जिसमें कुछ रूपयों की बात हो रही है । इस चैट में प्रिया सेन गुप्ता नाम की एक आर्टिस्ट के पेमेंट के बारे में बात की गई है । इस चैट में कुंद्रा के पार्टनर और लंदन में बैठे प्रदीप बक्शी को इस अभिनेत्री की पेमेंट करने के लिए कहा जा रहा है । 

Todays Beets: